Archived

कुलभूषण जाधव कहां है और किस हाल में हैं कोई जानकारी नहीं : भारत सरकार

Arun Mishra
13 April 2017 12:48 PM GMT
कुलभूषण जाधव कहां है और किस हाल में हैं कोई जानकारी नहीं : भारत सरकार
x
नई दिल्ली : भारतीय नागरिक कुलभूषण सुधीर जाधव को पाकिस्‍तान ने रॉ का एजेंट होने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है. भारत सरकार ने कहा है कि उन्हें कुलभूषण के ठिकाने या उनकी हालत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा है कि 'हमें नहीं पता कि कुलभूषण जाधव कहां हैं और वह किस हालत में है. न ही पाकिस्तान ने इस बारे में हमसे जानकारी साझा की है.' बागले ने पाकिस्तान सैन्य अदालत के इस फैसले को बेबुनियाद, हास्यास्पद और कानून और न्याय का उल्लंघन करने वाला बताया है.

मंत्रालय ने उन खबरों को भी खारिज किया है जिसमें एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी के गिरफ्तार किए जाने की बात कही जा रही थी. बागले ने कहा 'इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है इसलिए अदला-बदली जैसी किसी बात का तो सवाल ही नहीं उठता.'

रिटायर्ड नौसेना अधिकारी जाधव को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और पाकिस्तान ने उन पर बलूचिस्तान में जासूसी करने का आरोप लगाया था. भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से गिरफ्तार किया गया जहां वह अपना छोटा सा कारोबार चलाते थे. बागले ने बताया है कि 'जाधव निर्दोष हैं जो कि एक रिटायर्ड भारतीय नौसेना अधिकारी हैं और यह जानकारी पाकिस्तान को करीब एक साल पहले दे दी गई थी.'

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि कुलभूषण जाधव के पास 60 दिनों के भीतर अपील करने का अधिकार है तथा उन्होंने इस भारतीय नागरिक को सुनाई गई मौत की सजा को उचित ठहराया. सैन्य फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल के जरिए आतंकवाद एवं जासूसी के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर सेना अधिनियम के तहत जाधव (46) को मौत की सजा सुनाई गई है. सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मौत की सजा की पुष्टि की है.
Next Story