Archived

अन्ना हजारे एक बार फिर आंदोलन की तैयारी में, मोदी सरकार पर लगाया ये आरोप

Kamlesh Kapar
5 April 2017 7:53 AM GMT
अन्ना हजारे एक बार फिर आंदोलन की तैयारी में, मोदी सरकार पर लगाया ये आरोप
x
नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे एक बार फिर आंदोलन की तैयारी में हैं. इस बार उनके निशाने पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार है. अन्ना ने मोदी सरकार पर लोकपाल क़ानून लागू नहीं करवा पाने का आरोप लगाया है. राजस्थान के अलवर में तरुण भारत संघ के तीन दिवसीय वर्कशॉप के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि वे लोकपाल के लिए मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में सत्याग्रह करेंगे.

बता दे कि इससे पहले 2011 में वे लोकपाल को लेकर मनमोहन सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन कर चुके हैं. अन्ना ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सवाल पूछा कि आखिर क्यों उनकी सरकार लोकपाल की नियुक्ति को गंभीरता से नहीं ले रही है. मोदी सरकार जब सत्ता में आई तो मुझे भरोसा था कि ये सरकार लोकपाल नियुक्त करेगी. लेकिन पिछले तीन सालों में यह अब तक नहीं किया गया. अन्ना ने बताया कि वे जुलाई में आंदोलन शुरू करेंगे.
Next Story