Archived

रूस की सड़क को भारत की सड़क बता कर फंसे पीयूष गोयल, फिर ट्वीट किया डिलीट!

Arun Mishra
21 Aug 2017 9:13 AM GMT
रूस की सड़क को भारत की सड़क बता कर फंसे पीयूष गोयल, फिर ट्वीट किया डिलीट!
x
पीयूष गोयल ने अपनी गलती मानते हुए उन्हें तस्वीर की हकीकत बताने वाले लोगों का शुक्रिया करते हुए एक और ट्वीट किया..

नई दिल्ली : केंद्रीय ऊर्जा पीयूष गोयल के एक ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है। पीयूष गोयल ने रविवार को एक तस्वीर पोस्ट कर दावा किया कि मोदी सरकार ने भारतीय सड़कों को जगमगा दिया है। लेकिन ऊर्जा मंत्री ने अपने दावे में जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया वो भारत बल्कि नहीं रूस की है।

पीयूष गोयल ने रूस की इस तस्वीर को भारत का बताकर अपने ट्वीट में लिखा- सरकार ने 50 हजार किलोमीटर की सड़को को 30 लाख एलईडी लाइट्स से चमकाने का काम कर दिखाया है।

Image Title


पीयूष गोयल द्वारा इस्तेमाल की गई ये फेक तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों की की निगाहों से बच नहीं पाई। लोगों ने इस तस्वीर की सच्चाई बयां करते हुए सरकार पर तंज कसा और ट्वीट किया कि कनाडा में एलईडी लाइट रिप्लेस करने के बाद अब बीजेपी ने रूस की लाइट्स भी रिप्लेस कर दीं।



जैसे ही फेक तस्वीर के इस्तेमाल की खबर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तक भी पहुंची उन्होंने तत्काल इस तस्वीर को हटा दिया।




पीयूष गोयल ने अपनी गलती मानते हुए उन्हें तस्वीर की हकीकत बताने वाले लोगों का शुक्रिया करते हुए एक और ट्वीट किया। केंद्रीय मंत्री ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि जिस तरह से हम सड़कों को रोशन कर रहे हैं उसी तरह सोशल मीडिया तथ्यों को उजागर कर हमें रोशनी दे रहा है।

Next Story