नई दिल्ली: राज्यसभा में नोटबंदी पर विपक्ष के सवालों पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू जवाब दे रहे है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री देश में बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग बेसिक प्रिंसिपल का विरोध कर रहे हैं, तानाशाहों के साथ तुलना की जा रही है। लेकिन पूरे देश में विमुद्रीकरण का समर्थन किया जा रहा है, सभी कह रहे हैं कि थोड़े समय की तकलीफ है और दीर्घ अवधि में लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने दिखाया है कि उनके पास यह फैसला लेने की इच्छा शक्ति है।
उन्होंने कहा फैसले को किसी चुनाव से जोड़ना गलत है। लोग देश की बेहतरी के लिए बैंक के बाहर कतारबद्ध हो रहे हैं, यह तकलीफ ले रहे हैं। देश जानता है किसने आपातकाल लोगों पर थोपा, किसने लाखों लोगों को जेल भेजा। क्या देश के सारे उद्योगपतियों और कॉर्पोरेटर्स ने नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल के कार्य़काल में पैसा बनाया है? वेंकैया नायडू ने कहा हमने आय घोषित करने का मौका दिया था।