नई दिल्ली : दिल्ली-NCR में सुबह 4.28 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। भूकंप का केंद्र हरियाणा के बावल नामक स्थान से लगभग 13 किलोमीटर दूरी था। पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। भूकंप के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और अपने परिचितों से बातचीत की।
भूगर्भशास्त्रियों के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों से कई फॉल्ट लाइनें होकर गुजरती हैं। ये जिस तरह के फॉल्ट हैं उनमें रिक्टर स्केल पर 6 के आस-पास के तीव्रता वाले भूकंप पैदा करने की क्षमता है। अब तक इन झटकों के चलते किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
नींद में होने के कारण अधिकांश लोग इन भूकंप के झटकों को महसूस नहीं कर सके। इसके अलावा भूकंप के झटके जयपुर और अलवर में भी महसूस किए।