नई दिल्ली : कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए घायल हुए CRPF के कमाडेंट चेतन चीता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में जिंदगी की जंग लड़ रहे चेतन चीता की ताजा मेडिकल रिपोर्ट आई है. जिसमे डॉक्टरों ने बताया कि चेतन चीता को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन उनकी हालत जस की तस बनी हुई है. फिलहाल, डॉक्टरों के लिए चीता को इन्फेक्शन और दिमागी बुखार से बचाना बड़ी चुनौती बानी हुई है.
वहीं, चेतन चीता के लिए देश भर में दुआएं मांगी जा रही हैं. लोग मंदिरों और गुरुद्वारे में चेतन के जल्द ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. अजमेर में ख्वाजा के दरगाह पर भी चेतन के जल्द ठीक होने के लिए लोगों ने मन्नत मांगी. बता दे की मंगलवार को कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 9 गोली लगने के बाद भी चेतन ने आतंकियों से लड़ता रहा और 16 राउंड गोलियां चलाई और लश्कर के खतरनाक आतंकी कमांडर अबू हारिस को ढ़ेर कर दिया.