Archived

रॉबर्ट वाड्रा के करीबियों के ठिकानों पर ED का छापा

Kamlesh Kapar
12 April 2017 7:20 AM GMT
रॉबर्ट वाड्रा के करीबियों के ठिकानों पर ED का छापा
x
फरीदाबाद : रोबर्ट वाड्रा के करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा छापेमारी की जा रही है। ये छापेमारी फरीदाबाद में की जा रही हैं। जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है वे महेश नागर और अशोक कुमार हैं। बता दे कि महेश नागर और अशोक कुमार के बीच कोई जमीन का सौदा हुआ था। उसके सिलसिले में ही छापेमारी हुई।

यह मामला बीकानेर में स्काईलाइट कंपनी के माध्यम से जमीन-खरीद फरोख्त का है। इस कंपनी में राबर्ट वाड्रा और उनकी मां मोरीन वाड्रा निदेशक हैं। बाद में वाड्रा की कंपनी से एलीजिनी फिनलेज नाम की कंपनी ने वाड्रा से करोड़ों रुपये में जमीन खरीदी थी जबकि वाड्रा ने मात्र 79 लाख में जमीन खरीदी थी। बता दे की धोखाधड़ी में साथ देने वाले सरकारी कर्मचारियों की प्रापर्टी प्रवर्तन निदेशालय पहले ही अटैच कर चुका है।

Next Story