Archived

बैंक कर्मचारी बनकर महिला से ठगे हजारो रुपये ,पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही

Alok Mishra
5 May 2017 10:54 AM GMT
बैंक कर्मचारी बनकर महिला से ठगे हजारो रुपये ,पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही
x
गाज़ियाबाद :यूपी में पुलिस F .I .R . दर्ज करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है . जी हां हम बात कर रहे है ,गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थाने की .
ये घटना है ,वैशाली के सेक्टर दो की . वैशाली सेक्टर दो में रहने वाली रविंद्र कौर जिनके साथ फ्रॉड हुआ ,उन्होंने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई ,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने से परेशान है .
ये है घटना
रविंद्र कौर जोकि वैशाली के सेक्टर दो में रहती है .जिनकी उम्र लगभग 70 साल है . उनके एसबीआई अकॉउंट से ऑनलाइन खरीददारी की गयी . ये लगभग 3 4 बार किया गया . एसबीआई की ब्रांच लाजपत नगर से उन्हें बताया गया कि आप के एटीएम कार्ड का कोई मिस्यूज कर रहा है ,इसलिए हम आपका एटीएम कार्ड बंद कर रहे है ,इसके बाद उस फ्रॉड व्यक्ति ने उक्त (7033458695 )से कॉल करना शुरू कर दिया .और कहने लगा कि आपने अपना एटीएम क्यों बंद कर दिया ,अब आपका लगभग दो साल तक एटीएम चालू नहीं हो पायेगा ,आप तुरंत अपना एटीएम चालू करवाएं .

इसके बाद जब वह वैशाली पुलिस चौकी पहुंची तो वहां उन्हें टरका दिया गया ,और कहा गया कि इसमें हम कोई मदद नहीं कर सकते .इसके बाद वह बुजुर्ग महिला इंदिरापुरम थाने गयी जहां उनकी रिपोर्ट दर्ज हुई ,और कार्यवाही का आश्वासन दिया गया .

रविंद्र कौर के मुताबिक़ रिपोर्ट दर्ज करवाए हुए लगभग 6 दिन हो गए ,लेकिन अब तक कोई कारवाही नहीं हुई ,महिला के अनुसार वैशाली की पुलिस चौकी में उनसे साफ़ कह दिया गया कि इस मामले में हम कोई कार्यवाही नहीं कर पाएंगे .


रिपोर्ट :मुनेंद्र कुमार जैन
Next Story