Archived

विधायक जुटे खेत में, रोपने लगे धान की फसल

Special Coverage News
5 July 2016 6:33 AM GMT
विधायक जुटे खेत में, रोपने लगे धान की फसल
x

कमालपुर/ चंदौली

खेत में धान कि नर्सरी तैयार हो और इंद्रदेव भी अपनी बारिश के बूंदों को धरती के आंचल में अमृत पान करा रहे हो तो किसान को इससे बड़ा सुख कोई नहीं है. यह देख सैयदराजा विधायक मनोज सिंह ने भी सोमवार को अपने पैत्रिक गांव माधोपुर में धान कि खेती कि तैयारी लगे रहे .

बताते चले ,कि सोमवार को विधायक मनोज सिंह ने अलसुबह ही अपने खेत में लबालब पानी भरा देख फुले नहीं समाये और खेत में जाकर अपने चाचा धर्मराज सिंह के साथ खेती किसानी में जुट गये. सर्वप्रथम उन्होंने धान कि नर्सरी से मजदूरो के साथ धान के छोटे छोटे पौधों को उखाड़कर रोपाई के लिए एकत्र करने लगे.


इसके पश्चात वे टैक्टर लेकर खेत में उतर पड़े और खेत को धान कि रोपाई के लिए तैयार करने में मशगुल हो गये. उनको खेत में काम करते देख गांव के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. उन्होंने बताया कि वह किसान का बेटा होने के नाते खेती किसानी से बचपन से ही जुड़ाव है और वह अपने दादा जी के समय से ही खेतो में काम करते रहे है. उनके चाचा धर्मराज सिंह ने भी उनके बचपन से ही खेती में दिलचस्पी कि बातो को स्वीकार किया.

Next Story