Archived

ओवैसी के बदले तेवर, IS के लिए किया गंदे शब्दो का प्रयोग, पढ़ें क्या

Special Coverage News
9 July 2016 6:30 AM GMT
ओवैसी के बदले तेवर, IS के लिए किया गंदे शब्दो का प्रयोग, पढ़ें क्या
x
हैदराबाद: एमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस्लामिक स्टेट्स (IS) को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि IS के लोग जहन्नुम के कुत्ते (नर्क के कुत्ते) हैं।

ओवैसी ने कहा कि मदीना में हमला करने वाले लोग इस्लाम के दुश्मन हैं। जिन लोगों ने रोजा नहीं रखा, उन्हें रक्का में कत्ल किया गया। ऐसे लोग को काट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, मैं ऐलान करता हूं कि अगर अबू बकर अल बगदादी किसी मुसलमान को मिल गया तो उसके टुकड़े-टुकड़े कर देगे।

ओवैसी ने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि इस्लाम के लिए जियो मरो नहीं बल्कि इंसानियत के लिए जियो ओवैसी ने आगे कहा कि IS दुनिया का सबसे बड़ा खतरा है और ये पूरी इंसानियत के लिए खतरा है बन गया है।

इसके साथ ही ओवैसी ने मुसलमानों से हथियार ना उठाने की अपील की है। ओवैसी ने कहा कि जिहाद करना है तो हथियार मत उठाओ बल्कि गरीबी को हटाओ, गरीब बच्चियों की शादी कराओ यही जिहाद है। इससे पहले IS पर दिए बयान पर ओवैसी को कथित धमकी आई थी
Next Story