फ़िरोजपुर / जीरा मखू एच एम त्रिखा ब्यूरो चीफ़ पंजाब
पंजाब के जिला फ़िरोजपुर में पड़ते जीरा मखू के इलाक़े के गाँव बहिक पछड़िया में एक सड़क हादसे में 11 लोगो की मोत व 3 बचचों समेत एक पुलिस कर्मी के घायल हो जाने के दर्दनाक हादसे की खबर है .
स्पेशल कवरेज न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा करीब दोपहर 3:30 बजे गाँव बहिक पछड़िया में उस समय हुआ जब एक कोयले से लबालब भरा ट्रक ट्राला पास से गुजर रही ट्वेरा गाड़ी पर पलट गया. जिससे महिंदर कोर 70, सतनाम सिंग 43, रंजीत कोर 42, सुखचैन सिंग 26 , मंदीप सिंग 25, रंजीत कोर 40, राज सिंग 22, हरमन प्रीत कोर, राजवंत कोर,आकाश दीप ,मंजीत सिंग तरनतारन में पड़ते गाँव प्लसेर के निवासी थे हादसे मान तीन बच्चे लव दीप सिंग, मुस्कान प्रीत ,सुमन प्रीत के अलावा एक पुलिस कर्मी जतिंदर सिंग भी घायल अवस्था में स्थानीय सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है.