Archived

RSS के कार्यक्रम को उद्घाटन करने पहुंचे CPM नेता, पार्टी ने माँगा जवाब

Kamlesh Kapar
1 Jun 2017 10:07 AM GMT
RSS के कार्यक्रम को उद्घाटन करने पहुंचे CPM नेता, पार्टी ने माँगा जवाब
x
RSS program inaugurated by CPM leader
त्रिशूर : RSS के एक कार्यक्रम का उद्घाटन करना एक CPM नेता को भारी पड़ता दिख रहा है। पार्टी ने इस मामले में उनसे जवाब मांगा है। कार्यक्रम का आयोजन पुलूट के उरकाकम वरियातिल टेंपल हॉल में किया गया था। इस आयोजन के तहत मेरिट प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किए जाने के साथ-साथ गरीब बच्चों में किताबें बांटने का कार्यक्रम था, लेकिन ऐसा कर विधायक अरुणन ने पार्टी के सदस्यों की नाराजगी मोल ली है।

हालांकि, इस मामले पर सफाई देते हुए अरुणन ने कहा कि वह ब्रांच सचिव किशोर की सलाह पर वहां गए थे। अरुणन ने यह भी बताया कि वह पार्टी के जिला सचिव के राधाकृष्णन और मुख्य मंत्री पी विजयन को इस बारे में स्पष्टीकरण दे चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने डायरी में उनका नाम लिखा था और अब वह मेरे कॉल्स का जवाब नहीं दे रहे हैं।' उन्होंने बताया कि उनका काम कार्यक्रम में किताबें और पुरस्कार बांटना था और उन्होंने वेदों के बारे में कुछ शब्द कहे। बकौल अरुणन, 'एक टीचर होने के नाते मैंने बच्चों को कुछ सलाह भी दीं।'

CPM विधायक केयू अरुणन के मुातिबक उन्हें आयोजन स्थल पर पहुंचने के बाद पता कि कार्यक्रम का आयोजन RSS ने किया है। अरुणन अब माफी मांग रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं माफी चाहता हूं कि मेरे वहां जाने से ऐसी स्थिति पैदा हो गई, लेकिन ज्यादातर लोग आरएसएस के प्रति रुख की जानकारी रखते हैं।'
Next Story