Archived

भारतीय वायुसेना का मानव रहित विमान ओडिशा में दुर्घटनाग्रस्त

Kamlesh Kapar
21 April 2017 11:52 AM GMT
भारतीय वायुसेना का मानव रहित विमान ओडिशा में दुर्घटनाग्रस्त
x
बालासोर : भारतीय वायुसेना का मानवरहित विमान (UAV) ओडिशा के बालासोर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि, हादसे में किसी तरह के जान-माल के नु्क्सान की काेई खबर नहीं है। यह विमान बलियापाल प्रखंड के चंदामुही गांव के एक खेत में जा गिरा। घटना के बाद रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है।

डीआरडीओ के मुताबिक, अाशंका है कि तकनीकी खामी की वजह से विमान का संतुलन बिगड़ गया होगा और यह जमीन पर आ गिरा। स्थानीय लोगों का कहना है कि खेतों में काम करते समय उन्हें जोर की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने खेत में एक विमान काे गिरा देखा।
Next Story