Archived

पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिजनों ने लगाया सरकार पर उत्पीडन का आरोप

पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिजनों ने लगाया सरकार पर उत्पीडन का आरोप
x
family of former MP Atiq Ahmed accused the government of harassment
इलाहाबाद : पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिवार ने योगी सरकार में अपने उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसे लेकर परिजनों ने एडीजी से इंसाफ की गुहार लगाई है. पूर्व सांसद की पत्नी शाइस्ता ने इंसाफ की मांग को लेकर जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने की भी बात कही है. अगर उनके परिवार का उत्पीड़न बंद नही होता तो वो महिलाओं को साथ लेकर सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ जाएंगी.

उन्होंने धमकी दी है कि अगर उनके पति अतीक अहमद व परिवार के दूसरे लोगों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो वह तमाम महिलाओं को साथ लेकर सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ जाएंगी. शाइस्ता का आरोप है कि मौजूदा सरकार में सियासी बदले की भावना से उनके पति अतीक व देवर पूर्व विधायक अशरफ के खिलाफ फर्जी मुक़दमे दर्ज किये जा रहे हैं.


खास बात यह है कि शाइस्ता के साथ समाजवादी पार्टी के कई मौजूदा व पूर्व विधायकों के साथ ही सपा व कांग्रेस के तमाम नेता भी शामिल थे. हालांकि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता ने इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ की और यह उम्मीद जताई कि उनकी बातें सुनने के बाद वह उनके परिवार के साथ इंसाफ जरूर करेंगे.
फैसल आफाक अंसारी
Next Story