CM योगी से मिलने पहुंचा BSP प्रतिनिधिमंडल, सहानपुर घटना को लेकर कर रहे मुलाकात

लखनऊ : CM योगी से BSP प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुंचा है। प्रतिनिधिमंडल में सतीश चंद्र मिश्रा, राम अचल राजभर, लालजी वर्मा और इंद्रजीत सरोज। सहानपुर घटना को लेकर CM योगी से कर रहे मुलाकात। बता दे, कि BSP अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में जातीय हिंसा और जान-माल के नुकसान के लिये राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आज आरोप लगाया था कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जातिवादी तत्व सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके माहौल बिगाड़ रहे हैं।
मायावती ने कहा कि कल शब्बीरपुर गांव के दौरे में उन्होंने सर्वसमाज के लोगों से शान्ति तथा आपसी भाईचारे की अपील की थी, लेकिन उनके लौटने के बाद जिला प्रशासन की लापरवाही, बल्कि मिलीभगत से भाजपा समर्थकों ने दलितों को रास्ते में रोक-रोककर उन पर जानलेवा हमला किया, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी तथा कई अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये।
वही आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते तनाब के बीच जिलाधिकारी और एसएसपी सुभाष चंद दुबे को सस्पेंड कर दिया है।
Next Story