हरदोई: माधौगंज थाने में युवक की हुई मौत पर मृतक की बहन ने पुलिस पर आरोप लगाया है. माधौगंज थाना क्षेत्र के गाव सहिजना निवासी राजेश 40 पुत्र फूलचंद अपनी बहन रामदुलारी के साथ चंदौली में रहता था. रामदुलारे और उमाशंकर जो की सगे भाई है. शनिवार की शाम को किसी बात को लेकर बात विवाद हो गया.
रविवार को सुबह भी दोनों लोगो के बीच मार पीट हो गई जिससे उमाशंकर,अनिल,और बबलू के चोटे आयी. वही दूसरे पक्ष की एनसीआर दर्ज कराने पहुचे राजेश को दीवान ने बिठा लिया. सुबह राजेश की हालत ख़राब होने पर थाने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस ले कर आई. जहाँ पर डॉक्टर पुरषोत्तम गांधी ने ब्रॉड डेड बताया. मृतक राजेश अविवाहित है अपने बहन बहनोई के साथ चंदौली में रहता था बहन रामदुलारी ने मुंशी अरुण यादव पर मारने का आरोप लगाया है.
ओम त्रिवेदी हरदोई