Archived

जेल का टावर ठीक करते समय सिपाही झुलसा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Special Coverage News
2 July 2017 5:34 AM GMT
जेल का टावर ठीक करते समय सिपाही झुलसा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
x
Sweeping the gun while fixing the prison tower

कौशाम्बी: जिला कारगर का विवादो से पीछा नहीं छूट रहा है. सुर्खियों मे रहने वाले कौशांबी जिला कारागार मे आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक सिपाही को निगरानी टावर मे बिजली ठीक कराते समय करंट लग गया. सिपाही को करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. सिपाही की हालत देख जिला कारागर मे हड़कंप मच गया.

साथी सिपाहियों ने झुलसे सिपाही को उठाकर जेल अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां उसकी पत्नी भी पहुँच गई. सैदपुर गाजीपुर जिले के रहने वाले सिपाही ब्रजेश यादव को आज जेलर आर के सिंह ने निगरानी टावर की खराब बिजली ठीक करने को कहा था, उसी को ठीक कराते समय वह करंट की चपेट मे आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया. हालत गंभीर होने पर झुलसे सिपाही को जिला अस्पताल भेजा गया, जहा उसे आईसीसीयू मे भर्ती कर उपचार शुरू किया गया.


Image Title



झुलसे सिपाही की पत्नी ऊषा यादव का आरोप है कि जेलर आर के सिंह उनके पति का मानसिक उत्पीड़न कराते हुये गैर ज़रूरी काम करवाते थे. जिस काम की जानकारी उन्हे नहीं होती थी वही काम जानबूझ कर करवाया जाता था. खुद ऊषा व उसके पति ने जेलर से मिलकर उचित काम करवाए जाने की बात काही थी लेकिन जेलर अपनी मनमानी कराते रहे. जिसके चलते सिपाही करंट लगाने से गंभीर रूप से झुलस गया. जिला अस्पताल के डाक्टर विवेक केसरवानी का कहना है कि झुलसे सिपाही की हालत स्थित है उपचार किया जा रहा है. वही इस पूरे मामले मे जेलर आर के सिंह ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.


नितिन अग्रहरी

Next Story