लखनऊ: सूबे की राजधानी की कैंट विधानसभा से बीजेपी की उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी की क्या वास्तव में मुश्किल बढती नजर आ रही है. रीता के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. शिकायत में उनका पर्चा निरस्त करने की मांग की गई है. देखेते अहि चुनाव आयोग क्या निर्णय लेता है.
बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा पर आरोप है कि उनोहने चुनाव प्रचार की सीमा समाप्त होने के बाद भी प्रचार जारी रखा है. आरोप के मुताबिक उन पर चुनावी घोषणा पत्र और सभी बीजेपी नेताओं की तस्वीर छपी और बीजेपी का निशान छपाई हुई वोटर पर्ची बाटने का आरोप है.
समाजवादी पार्टी के चुनाव अभिकर्ता धीरेन्द्र नाथ पाण्डेय ने चुनाव आयोग से इस आशय की शिकायत की है. इस तरह यह आदर्श आचार सहिंता का उल्लघन है. इसलिए इनका पर्चा निरस्त कर चुनाव के अयोग्य माना जाय.