लखनऊ : उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव जोरों पर हैं। जहां पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है वहीं, तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान जारी है। लखनऊ में जहां बसपा सुप्रीमों मायावती ने बूथ संख्या 251 पर अपना वोट डाला।
वोट डालने के बाद बसपा सुपीमों मायावती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीएसपी कम से कम 300 के करीब सीट जीतनें जा रही है और हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।
BSP kam se kam 300 ke kareeb seats jeetne ja rahi hai:Mayawati after casting vote in Lucknow #uppolls2017 pic.twitter.com/OZAttb798P
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2017
इस चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर 826 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान फर्रुखाबाद, हरदोई, कानपुर देहात, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर, उन्नाव, सीतापुर, बाराबंकी और लखनऊ में होगा। इनमें अधिकांश जिलों को सपा का गढ़ माना जाता रहा है। जाहिर है यहां भाजपा और बसपा को कड़ी अग्नि परीक्षा देनी होगी। इटावा सीट पर सर्वाधिक 21 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार मैदान में हैं।