Archived

आईपीएस अमिताभ को मिली फोन पर धमकी, गालियों का एसएमएस, मचा हडकंप, FIR दर्ज

आईपीएस अमिताभ को मिली फोन पर धमकी, गालियों का एसएमएस, मचा हडकंप, FIR दर्ज
x
FIR registered on obscene, threatening SMS
आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को ब्लेंक कॉल करने और उसके बाद अश्लील और धमकीभरे एसएमएस भेजने के सम्बन्ध में थाना गोमतीनगर, लखनऊ में आज मुक़दमा दर्ज किया गया है.
अमिताभ को उनके निजी मोबाइल नंबर 94155-34526 पर एक अनजाने मोबाइल नबर 80091-55041 से समय 12.08 दिन में फोन आया और हेलो कहने पर कट गया. इसके बाद चार ऐसे ही ब्लेंक कॉल आये.
इसके कुछ देर बाद उन्हें इसी मोबाइल से एक एसएमएस आया जिसमे गालियों का प्रयोग करते हुए उन्हें कॉल करने को कहा गया था और ऐसा नहीं करने पर अश्लील शब्दों में धमकी दी गयी थी.
अमिताभ ने मामले में एफआईआर दर्ज कर इसके पीछे छिपे किसी षडयंत्र को ज्ञात करने और अपने परिवार की सुरक्षा का अनुरोध किया, जिसपर मुख्य अपराध संख्या 864/2017 धारा 504, 507 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट दर्ज किया गया है.
शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story