लखनऊ : यूपी में तीसरे चरण में 12 जिलों के 69 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. वही वोटर आईडी होने के बावजूद लखनऊ में सैकड़ों लोग अपना मतदान नहीं कर सके है. वोटर लिस्ट से नाम गायब होने से लाइन में घंटों खड़े रहे लोग. लोगों ने आरोप लगाया की लखनऊ के रिटर्निंग ऑफिसर फ़ोन नहीं उठा रहे है.
बता दे की तीसरे चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं और करीब दो करोड़ 41 लाख मतदाता हैं. इस चरण के लिए कुल 25 हजार 603 मतदान बूथ बनाए गए हैं. यह चरण cm के लिए काफी अहम है क्योंकि समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, बाराबंकी तथा फर्रुखाबाद में मतदान है.