Archived

आईपीएस अमिताभ ठाकुर के माता-पिता का ईओडब्ल्यू को जवाब

आईपीएस अमिताभ ठाकुर के माता-पिता का ईओडब्ल्यू को जवाब
x
IPS Amitabh Thakur's parents reply to EOW
लखनऊ: आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के पिता तपेश्वर नारायण ठाकुर और माँ माधुरी बाला ने तीरगाँव, सतरिख, बाराबंकी के भूखंड के सम्बन्ध में एसपी ईओडब्ल्यू वी पी श्रीवास्तव को अपना जवाब भेजा है.

एसपी ईओडब्ल्यू ने उन दोनों से इस जमीन के आय के स्रोत का पूर्ण विवरण माँगा था. श्री ठाकुर ने बताया कि वे इंजीनियरिंग करने के बाद 1967 से सरकारी नौकरी में रहे और 2003 में रिटायर होने पर अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं, जबकि उनकी पत्नी 1970 से सरकारी नौकरी में रहीं. उन्होंने बताया कि उन दोनों ने अपने पैसे से ये संपत्ति खरीदी थी जिसका उनके पुत्र से कोई लेना-देना नहीं है.

अमिताभ पर सितम्बर 2015 में आय से अधिक संपत्ति का मुक़दमा दर्ज किया गया था जो ईओडब्ल्यू द्वारा विवेचनाधीन है.
शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story