लखनऊ: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरु,11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरु. इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर , अमरोहा , संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजंहापुर, लखीमपुर खीरी, बदायूं जिलों में चुनाव हो रहा है.
कुल 2.28 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करके 67 विधायकों का चुनाव करेंगे. 11 जिलों में 721 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे है. 751 कंपनी सीपीएमएम् करेंगी बूथों की सुरक्षा और उनके साथ 1 लाख 20 हजार पुलिस कर्मी भी उनका सहयोग करेंगे. सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सख्ती से निपटें.