सीतापुर: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज राजा कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के गठबंधन और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने जहां सपा सरकार पर बसपा की योजनाओं का नाम बदलने का आरोप लगाया तो वहीं सपा के साथ-साथ केंद्र की भाजपा सरकार को UP की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया. मायावती ने कहा कि इनको अपने विरोधियों पर भ्रष्टाचार के मामले में आरोप लगाने का अधिकार नहीं है. खुद तो शीशे के घर में रहते हैं, लेकिन दूसरों के घरों पर पत्थर फेंकते हैं.
उन्होंने कहा, नोटबंदी का फैसला जनता का ध्यान बांटने के लिए लिया गया. भाजपा ने बड़े-बड़े बिजनेसमैन और धनवानों को मालामाल बना दिया है. धनबल के सहारे केंद्र की तरह उत्तर प्रदेश में सत्ता में आना चाहती है. केंद्र सरकार आरक्षण खत्म करने की योजना बना रही है. इसमें सपा और कांग्रेस भी साथ दे रही है. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि दो खेमों में बंटी समाजवादी पार्टी का हारना तय है. जनता बासपा को जिताने का मन बना चुकी है.