Archived

संगीत सोम को भड़काऊ VIDEO मामलें में मिली क्लीन चिट, पुलिस ने फेसबुक को बताया कारण

Kamlesh Kapar
15 April 2017 5:19 AM GMT
संगीत सोम को भड़काऊ VIDEO मामलें में मिली क्लीन चिट, पुलिस ने फेसबुक को बताया कारण
x
लखनऊ : संगीत सोम को भड़काऊ वीडियो शेयर करने वाले मामले में क्लीन चिट मिल गई। उत्तरप्रदेश के सरधना से बीजेपी के विधायक संगीत सोम पर आरोप था कि उन्होंने 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के वक्त एक भड़काऊ वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो की वजह से सांप्रदायिक माहौल बिगड़ा था जिसकी वजह से वहां और आसपास के 62 लोगों की जान चली गई।

बता दे कि इस मामले के लिए SIT गठित की गई थी जिसने अपनी समापन रिपोर्ट में संगीत सोम को क्लीन चिट दे दी। मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर धर्मपाल त्यागी ने कहा, कैलिफॉर्निया स्थित फेसबुक हेड क्वॉटर से हमको पूरी जानकारी नहीं मिली, इस वजह से पूरे सबूत जमा नहीं हो सके। संगीत ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें दो युवकों को पीटा जा रहा था। वह वीडियो सचिन और गौरव नाम के दो युवकों की हत्या के बाद पोस्ट किया गया था। आरोप था कि दोनों को कवाल के रहने वाले शाहनवाज नाम के शख्स के मर्डर के बदले मारा गया था। यह घटना 27 अगस्त 2013 को घटी थी। उसके बाद वीडियो शेयर होना शुरू हुई जिसपर लिखा था, भाई साहब देखो क्या हुआ कवाल में। वही पुलिस का कहना है कि वह वीडियो फर्जी था और दो साल पहले अपलोड किया गया था।
Next Story