विधानसभा में योगी बोले, 'प्रदेश में अपराध और अपराधी के संरक्षण दाता के लिए कोई जगह नहीं'

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध और अपराधी के संरक्षण दाता के लिए कोई जगह नहीं है। पूरी निर्ममता के साथ निपटेंगे। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी बेगुनाह, किसान या व्यापारी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों को अपने भविष्य के बारे में खुद सोचना होगा।
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने 10-10 वर्षो तक प्रदेश में शासन किया है वो लोग हमसे दो महीनों का लेखा-जोखा एक साथ पूछना चाहते हैं। विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन सीएम ने सदन को आश्वासन दिया कि राज्य में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा।
Pradesh mein apraadh aur apraadhi ke sanrakshan daata ke liye koi jageh nahi hai; Poori nirmamta ke saath niptenge: CM in UP assembly pic.twitter.com/RTbXbySY1z
— ANI UP (@ANINewsUP) May 19, 2017
Next Story