विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सोमवार देर रात में भर्ती कराया गया, जहां कार्डियोलॉजी के विशषेज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। सुषमा स्वराज को सीने में भारीपन की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया।
सुषमा स्वराज को एम्स में सोमवार शाम पांच बजे के करीब पल्मनरी मेडिसिन विभाग के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया। हालांकि इसके बाद रात दस बजे के करीब उन्हें अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया।
एम्स प्रशासन के अनुसार, उनके स्वास्थ में सुधार है और हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि चेस्ट में तकलीफ होने के कारण उन्हें एम्स में लाया गया, जहां उन्हें प्राइवेट वार्ड भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने उनकी जांच की है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति की सही जानकारी मिल पाएगी।
वहीं एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। हालांकि अभी उनकी बीमारी का पता नहीं चल पाया है।