राष्ट्रीय

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, कर दिया इस बड़े नेता ने बाय बाय

Special Coverage News
24 Sep 2019 1:28 PM GMT
कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, कर दिया इस बड़े नेता ने बाय बाय
x

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) की त्रिपुरा (Tripura) इकाई के अध्यक्ष प्रद्युत देब बर्मन (Pradyot Deb Barman) ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. बर्मन ने आरोप लगाया कि पार्टी में भ्रष्ट लोगों को ऊंचे पदों पर बैठाया जा रहा है. उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने इस्तीफे की घोषणा की.

प्रद्युत देब बर्मन (Pradyot Deb Barman) ने कहा, 'आज जब मैं सोकर उठा तो बहुत सहज महसूस कर रहा हूं. आज के दिन की शुरुआत मैं झूठ बोलने वालों और अपराधियों को बिना सुने कर रहा हूं. आज मुझे यह फिक्र नहीं है कि मेरा कौन सा साथी मेरी पीठ में छुरा घोंपेगा. मुझे गोलबंदी नहीं करनी पड़ रही है, न ही मुझे हाईकमान से यह सुनना पड़ रहा है कि कैसे भ्रष्ट लोगों को पार्टी के ऊंचे पदों पर बिठाया जाए.'



उन्होंने कहा, 'आज जब मैं सुबह सोकर उठा, मुझे एहसास हुआ कि इन गलत लोगों की वजह से मेरी सेहत और जिंदगी को कितना नुकसान हुआ. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं उन भ्रष्ट लोगों को पार्टी के ऊंचे पदों पर बिठाने के लिए तैयार नहीं था, जो हमारे प्रदेश को बर्बाद करेंगे.'

कांग्रेस ने नहीं दिया कोई जवाब

बर्मन ने कहा, ' मैंने कोशिश की और शायद मैं हार गया. लेकिन शुरू से ही इस लड़ाई में अकेला होने पर मैं कैसे जीत सकता था? ' फिलहाल कांग्रेस ने उनके इस्तीफे और आरोप पर कुछ भी कहने इनकार किया है.


Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story