राष्ट्रीय

स्वामी रामदेव ने मोदी सरकार पर बोला हमला, इस बयान से की आलोचना!

Special Coverage News
8 Oct 2018 12:41 PM GMT
स्वामी रामदेव ने मोदी सरकार पर बोला हमला, इस बयान से की आलोचना!
x
यह पूछे जाने पर कि साल 2014 से 2019 के बीच क्या बदल गया है तो रामदेव ने कहा कि मन लागो मेरे यार फकीरी में?
नई दिल्ली : योगगुरु और उद्योगपति स्वामी रामदेव ने सोमवार को कहा कि मैं सर्वदलीय और निर्दलीय हो गया है, मेरा मन बदल गया है. यह पूछे जाने पर कि साल 2014 से 2019 के बीच क्या बदल गया है तो रामदेव ने कहा कि मन लागो मेरे यार फकीरी में.

रामदेव ने कहा कि 2009 से मैं 100 फीसदी की ग्रोथ से बढ़ रहा हूं. यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) हो या एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन). इस सरकार में ग्रोथ तो कुछ कम हुई है.

रामदेव ने कहा कि देश में अच्छे लोगों का राज होना चाहिए और मुझे इसके अलावा कुछ नहीं चाहिए.

बाबा रामदेव ने कहा कि मेरे लिए राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है, उस वक्त (2014) देश में पॉलिटिकल क्राइसिस था, इस वक्त ऐसा कोई क्राइसिस नहीं है. इसलिए मैं अब राष्ट्र निर्माण में लगा हूं.

Next Story