राष्ट्रीय

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले-आतंकियों के साथ दविंदर सिंह की जगह कोई खान होता तो RSS वाले बवाल करते

Arun Mishra
14 Jan 2020 7:01 AM GMT
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले-आतंकियों के साथ दविंदर सिंह की जगह कोई खान होता तो RSS वाले बवाल करते
x
बीजेपी ने अधीर रंजम चौधरी के बयान को लेकर कांग्रेस से जवाब मांगा है

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकियों के साथ गिरफ्तार किए गए डीएसपी दविंदर सिंह (DSP Devinder Singh) को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने सांप्रदायिक बयान दिया है. इस बयान को लेकर वह विवादों में आ गए हैं. बीजेपी ने उनके बयान को लेकर कांग्रेस से जवाब मांगा है.

अधीर रंजन चौधरी ने दविंदर सिंह पर तीन हिस्सों में ट्वीट किए. उन्होंने पहला ट्वीट किया- 'कुलगाम में हिजुबल आतंकियों के साथ गिरफ्तार हुए पुलिस अधिकारी का नाम इत्तेफाक से दविंदर सिंह है. अगर दविंदर खान होता, तो विवाद बढ़ता. आरएसएस वाले इस मामले को जोर-शोर से उठाते. हमारे देश के दुश्मनों के साथ रंग, धर्म, संप्रदाय से उठकर बर्ताव किया जाना चाहिए.'



अधीर रंजन चौधरी ने दूसरा ट्वीट किया- 'घाटी में जो मामला सामने आया है, वो हमारे लिए बड़ी चिंता की बात है. ऐसी चीजों को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है.'



कांग्रेस नेता ने आखिरी में लिखा- 'अब सवाल ये है कि पुलवामा जैसी आतंकी घटनाओं के पीछे असली दोषी कौन थे? इस पर भी नए सिरे से विचार करने की जरूरत है.'


Tags
Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story