राष्ट्रीय

मोदी करेगें नये मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज,जानिये कहां हो रही है और मिलेंगे मंत्रियों को विभाग !

Sujeet Kumar Gupta
31 May 2019 7:16 AM GMT
मोदी करेगें नये मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज,जानिये कहां हो रही है और मिलेंगे मंत्रियों को विभाग  !
x
आज नये मंत्रिमंडल में मंत्रियों के विभाग का ऐलान किया जाएगा।

नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मई को शाम शपथ ले चुके है। और इस नये मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज शाम को 05.30 बजे बुलाई गयी है।सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की पहली बैठक साउथ ब्लॉक स्थिक प्रधानमंत्री कार्यालयमें होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने 57 मंत्रियों समेत शपथ ग्रहण की. पीएम मोदी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे पहले शपथ दिलाई। उसके बाद राजनाथ सिंह , अमित शाह , नितिन गडकरी समेत सभी मंत्रियों ने शपथ ली। नये मंत्रिमंडल में 10 कैबिनेट मंत्रियों के स्थान पर नये चेहरे को लाया गया है। भाजप अध्यक्ष अमित शाह को और पूर्व विदेश सचिव एस.जयशंकर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। अभी तक मंत्रियों के विभाग के ऐलान नहीं किया गया है। उम्मीद है कि शाम को मंत्रिमंडल की बैठक के पहले विभाग की घोषणा हो जाएगी।

शपथ लेनेवाले कैबिनेट मंत्री:

1-राजनाथ सिंह

2-अमितशाह

3-नितिन गडकरी

4-सदानंद गौड़ा

5-निर्मला सीतरमण

6-रामविलास पासवान

7-नरेंद्र सिंह तोमर

8-रविशंकर प्रसाद

9-हरसिमरत कौर

10-थावरचंद गहलोत

11-एसजयंशकर

12-रमेश पोखरियाल

13-अर्जुन मुंडा

14-स्मृति ईरानी

15-हर्ष वर्धन

16-प्रकाश जावड़ेकर

17-पीयूष गोयल

18-धर्मेंद्र प्रधान

19-मुख़्तार अब्बास नक़वी

20-प्रह्लाद जोशी

21-महेंद्र नाथ पांडे

22-अरविन्द सावंत

23-गिरिराज सिंह

24-गजेंद्र सिंह शेखावत

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story