राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने संसद में जब विपक्षी सांसदों से कहा, मैंने आपके दिमाग का खेत जोत दिया है, अब बीज बोऊंगा

Shiv Kumar Mishra
6 Feb 2020 9:50 AM GMT
पीएम मोदी ने संसद में जब विपक्षी सांसदों से कहा, मैंने आपके दिमाग का खेत जोत दिया है, अब बीज बोऊंगा
x
पीएम मोदी ने विपक्ष से कहा कि मैं किसानों से बहुत कुछ सीखता हूं, किसान बड़ी गर्मी में खेत जोतकर तैयार रखता है, सही समय पर बीज बोता है, पिछले 10 मिनट से जो चल रहा है, वह मेरा खेत जोतने का काम चल रहा है, अब बराबर आपके दिमाग में जगह हो गई है, अब बराबर बीज डालूंगा.

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष से कहा कि मैं किसानों से बहुत कुछ सीखता हूं, किसान बड़ी गर्मी में खेत जोतकर तैयार रखता है, सही समय पर बीज बोता है, पिछले 10 मिनट से जो चल रहा है, वह मेरा खेत जोतने का काम चल रहा है, अब बराबर आपके दिमाग में जगह हो गई है, अब बराबर बीज डालूंगा.

पीएम मोदी ने कहा कि देश ने देख लिया है कि दल के लिए कौन है और देश के लिए कौन है। किसी को प्रधानमंत्री बनना था, इसलिए हिंदुस्तान में लकीर खींची गई और हिंदुस्तान का बंटवारा कर दिया गया. हमें याद दिलाया जा रहा है कि क्विट इंडिया और जय हिंद का नारा देने वाले हमारे मुस्लिम ही थे. कांग्रेस की नजर में ये लोग सिर्फ मुस्लिम थे, लेकिन हमारी नजर में वो भारतीय हैं, हिंदुस्तानी हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि CAA को लेकर कुछ लोग कह रहे हैं कि इसे लाने की इतनी जल्दी क्या थी? कुछ माननीय सदस्यों ने कहा कि हम देश के टुकड़े करना चाहते हैं. विडंबना यह है कि ये वो लोग बोल रहे हैं जो देश के 'टुकडे टुकडे' करने वालों के बगल में खड़े होकर फोटो खिंचवाना पसंद करते हैं.

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story