पंजाब

पंजाब के तरनतारन में धमाका, दो लोगों की मौत

Special Coverage News
5 Sep 2019 6:51 AM GMT
पंजाब के तरनतारन में धमाका, दो लोगों की मौत
x
पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस विस्‍फोट की प्रकृति क्‍या थी और किस कारण से यह धमाका हुआ।

पंजाब के तरनतारन में बुधवार देर रात हुए एक धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी इस धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। साथ ही मरने वालों की भी पहचान अभी नहीं हो पाई है। धमाके की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस विस्‍फोट की प्रकृति क्‍या थी और किस कारण से यह धमाका हुआ।

बता दें इससे ठीक पहले बुधवार को ही पंजाब के बटाला में एक आतिशबाजी के कारखाने में तेज विस्‍फोट हुआ था. इस विस्‍फोट के बाद पूरा कारखाना धराशायी हो गया। इस घटना में अब तक 23 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 27 लोग घायल हैं। मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की ओर से इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये का मुआवजा घोषित किया गया है। साथ ही गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा मामूली रूप से घायल लोगों को 25-25 हजार रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story