जयपुर

कांग्रेस ने की राजस्थान विधानसभा की दूसरी सूची जारी, सीएम के खिलाफ उतारा मजबूत उम्मीदवार

Special Coverage News
17 Nov 2018 12:11 PM GMT
कांग्रेस ने की राजस्थान विधानसभा की दूसरी सूची जारी, सीएम के खिलाफ उतारा मजबूत उम्मीदवार
x
File photo of Rahul Gandhi

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरे लिस्ट में कुल 32 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्द्र का नाम भी शामिल है। मानवेन्द्र को झालरापाटन से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है, जहाँ से बीजेपी की तरफ से सीएम वसुंधरा राजे चुनावी मैदान में है।





मानवेन्द्र सिंह बीते चार-पांच सालों से बीजेपी में हो रही उनकी अनदेखी से नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि मैंने जब भी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को इन मुद्दों से अवगत कराया, तो उन्होंने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। सिंह ने कहा था कि अब मेरा धैर्य जवाब दे चुका है और मैं पार्टी छोड़ रहा हूं. 'कमल का फूल, हमारी भूल' कहते हुए उन्होंने बीजेपी छोड़ने की बात पर मोहर लगाई थी। माना जाता है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर से पिता जसवंत सिंह को टिकट नहीं मिलने के बाद से ही मानवेन्द्र बीजेपी से नाराज चल रहे थे।

Next Story