Archived

राजस्थान में एक अजीबोगरीब मामला, बिना योनि के जन्मी नाबालिग के 17 की उम्र में डॉ ने बनाई सर्जरी से योनि

राजस्थान में एक अजीबोगरीब मामला, बिना योनि के जन्मी नाबालिग के 17 की उम्र में डॉ ने बनाई सर्जरी से योनि
x
जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में डॉक्टरों ने बिना योनि के जन्मी एक नाबालिग लड़की का ऑपरेशन किया। इस अजीबोगरीब केस में डॉक्टरों ने लड़की की योनि बनाने के लिए सर्जरी की। 17 साल की लड़की के अभी तक पीरियड नहीं होने से परेशान परिजन हॉस्पिटल आए थे।

सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ और सीनियर प्रफेसर ओबी नागर ने जानकारी देते हुए बताया, 'लड़की पूरी तरह से स्वस्थ है और उसको कोई दूसरी बीमारी नहीं है। उसे पीरियड नहीं आ रहे थे और जांच में हमें पता चला कि उसकी योनि और गर्भाशय नहीं है। हालांकि उसके अंडाशय पूरी तरह से स्वस्थ थे। इस कंडीशन को जनन मार्ग में पैदाइशी विकृती (congenital malformation of genital tract) के तौर पर जाना जाता है।'
नहीं कर पाएगी प्राकृतिक रूप से गर्भाधारण
डॉक्टर ने बताया, 'हमने लड़की की कृत्रिम योनि बनाने के लिए लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की। पहले ऐसी किसी भी तरह की सर्जरी के लिए जांघों की स्कीन या टिश्यू का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन इस केस में बाद में चलकर योनि के अंदर बाल उग आने की संभावना थी जो कि हानिकारक होती। इससे इन्फेक्शन का खतरा भी बना हुआ था।'
डॉक्टर नागर ने बताया, 'लड़की की हालत ठीक है और उसे जल्दी ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। लड़की के पैरंट्स 18 साल पूरा होने पर उसकी शादी कराना चाहते हैं। हालांकि लड़की की शादीशुदा जिंदगी अब नॉर्मल नहीं हो सकती क्योंकि वह प्राकृतिक रूप से गर्भधारण नहीं कर सकती है। उसके अंडाशय तो हैं, लेकिन योनि नहीं और इस वजह से वह केवल सरोगेसी की प्रक्रिया से ही बच्चे पैदा कर सकती है।'
Next Story