शेयर बाजार

शेयर बाजार लुढका, शुरूआती बढत गंवा मार्केट आया नीचे

Special Coverage News
20 Aug 2019 5:30 AM GMT
शेयर बाजार लुढका, शुरूआती बढत गंवा मार्केट आया नीचे
x

नई दिल्ली: सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई लेकिन कुछ मिनटों में ही सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर आ गए. सेंसेक्‍स 37 हजार 300 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. इसी तरह निफ्टी की बात करें तो 11 हजार के स्‍तर पर आ गया. कारोबार के शुरुआत में इन्‍फोसिस, टीसीएस और पावर ग्रिड के शेयर में सबसे अधिक तेजी रही.

सोमवार को बाजार का हाल

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 52.16 अंकों की तेजी के साथ 37,402.49 पर और निफ्टी 6.10 अंकों की तेजी के साथ 11,053.90 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,718.88 के ऊपरी और 37,358.49 के निचले स्तर को छुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,146.90 के ऊपरी और 11,037.85 के निचले स्तर को छुआ.

सबसे अधिक तेजी सन फार्मा (2.66 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.84 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.40 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (1.30 फीसदी) और रिलायंस (1.15 फीसदी) में रही. हालांकि गिरावट वाले शेयर यस बैंक (3.46 फीसदी), पॉवरग्रिड (2.01 फीसदी), ओएनजीसी (1.48 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.46 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.36 फीसदी) रहे.

इस बीच, मंगलवार को रुपये में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 71.61 रुपये के स्तर पर खुला. वहीं सोमवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 29 पैसे लुढ़ककर 71.43 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपये का यह पिछले छह माह का न्यूनतम स्तर है. इसके अलावा कच्चे तेल के दाम बढ़ने तथा विदेशों की अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से भी भारतीय मुद्रा को लेकर धारणा प्रभावित हुई.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story