शेयर बाजार

क्या आर्थिक मंदी के कारण बाजार टूट जाएगा!

Special Coverage News
1 Dec 2019 7:45 AM GMT
क्या आर्थिक मंदी के कारण बाजार टूट जाएगा!
x

वैसे तो पिछला सप्‍ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा लेकिन नए हफ्ते में निराशा का माहौल देखने को मिल सकता है. दरअसल, बीते शुक्रवार को देश की जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी किए गए. इन आंकड़ों से मालूम होता है कि देश की विकास रफ्तार 6 साल के निचले स्‍तर पर है. यही वजह है कि शेयर बाजार में बिकवाली की आशंका बढ़ गई है. यहां बता दें कि एक सप्‍ताह पहले के मुकाबले इस बार सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

सिर्फ आशंका की वजह से बढ़ी बिकवाली

बीते शुक्रवार को जीडीपी के आंकड़े शाम 6 बजे के करीब आए लेकिन उससे पहले निवेशकों में एक डर का माहौल देखने को मिला और बिकवाली बढ़ गई. इसका नतीजा ये हुआ कि शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स 41,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 400 अंक से अधिक टूटा तो वहीं निफ्टी में भी 150 अंक तक लुढ़क गया. वहीं कारोबार के अंत में सेंसक्स 336.36 अंकों यानी 0.82 फीसदी फिसलकर 40,793.81 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 95.10 अंकों यानी 0.78 फीसदी फिसलकर 12,056.05 अंक पर रहा.

आर्थिक आंकड़े डालेंगे असर?

चालू वित्त वर्ष (2019-20) की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ का आंकड़ा 4.5 फीसदी पहुंच गया है. यह 6 साल का निचला स्‍तर है. वहीं लगातार 6वीं तिमाही है जब जीडीपी के आंकड़े लुढ़के हैं. इसके अलावा कोर इंडस्‍ट्रीज के आंकड़ों में भी सुस्‍ती का माहौल है. सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक साल पहले के मुकाबले कोर सेक्‍टर में 5.8 फीसदी की कमी आई है.

कोर सेक्‍टर के 8 प्रमुख उद्योग में कोयला, क्रूड, ऑयल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, फर्टिलाइजर्स, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी आते हैं. इनकी भारत के कुल इंडस्ट्रियल आउटपुट (औद्योगिक उत्पादन) में करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी होती है. शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो इन आंकड़ों की वजह से देश की इकोनॉमी को लेकर निवेशकों का भरोसा कम होने की आशंका है. अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो सकता है.

बीते सप्‍ताह बने कई रिकॉर्ड

बीते सप्‍ताह में सेंसेक्स और निफ्टी ने नई बुलंदियों को छुआ. बीते गुरुवार को सेंसेक्स 109.56 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर 41,130.17 पर बंद हुआ, जबकि सत्र के दौरान सेंसेक्स अब तक के सबसे ऊचे स्तर 41,163.79 को छुआ. इसी तरह निफ्टी भी 53 अंकों की बढ़त के साथ 12,154.30 पर बंद हुआ, जोकि अब तक का रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है. वहीं निफ्टी कारोबार के दौरान 12,158.80 के सर्वाधिक स्तर तक उछला.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story