खेलकूद

एथलीट दुती चंद ने अपने समलैंगिक रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा

Special Coverage News
19 May 2019 7:13 AM GMT
एथलीट दुती चंद ने अपने समलैंगिक रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा
x
दुती चंद ने अपने समलैंगिक रिश्तों को कबूल करते हुए कहा, 'मुझे कोई ऐसा मिल गया है जो मुझे जान से भी प्यारा है.

एशियाई खेलों में भारत के लिए दो सिल्वर मेडल जीतने वाली स्टार एथलीट दुती चंद ने बड़ा खुलासा किया है. दुती चंद ने बताया कि वे बीते कुछ सालों से समलैंगिक रिश्तों में हैं. 'द संडे एक्सप्रेस' के मुताबिक दुती चंद अपने ही सेक्स की शख्स के संबंध हैं. दुती के साथ समलैंगिक रिश्तों में कोई और नहीं बल्कि उनके गांव की ही एक लड़की है. हालांकि दुती चंद ने अपनी महिला साथी की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया है.

दुती चंद ने अपने समलैंगिक रिश्तों को कबूल करते हुए कहा, 'मुझे कोई ऐसा मिल गया है जो मुझे जान से भी प्यारा है. मुझे लगता है कि हर किसी को रिश्तों की आजादी होनी चाहिए कि वह किसके साथ रहना चाहता है.'

दुती चंद ने कहा, 'मैंने हमेशा उन लोगों के अधिकारों की पैरवी की है जो समलैंगिक रिश्तों में रहना चाहते हैं. यह किसी व्यक्ति विशेष की अपनी इच्छा है. फिलहाल मेरा फोकस वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक गेम पर है, लेकिन भविष्य में मैं उसके साथ सेटल होना चाहूंगीं.'

दुती चंद ने कहा, 'मैंने एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए उस वक्त हिम्मत जुटाई, जब पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आईपीसी के सेक्शन 377 को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया था. मेरा सपना था कि मुझे कोई ऐसा मिले जो मेरे पूरे जीवन का साथी बने. मैं किसी ऐसे के साथ रहना चाहती थी, जो मुझे बतौर खिलाड़ी प्रेरित करे.'

दुती चंद ने कहा, 'मैं बीते 10 साल से धावक हूं और अगले 5 से 7 साल तक दौड़ती रहूंगी. मैं प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पूरी दुनिया घूमती हूं, यह आसान नहीं है. मुझे किसी का सहारा भी चाहिए.'

बता दें कि आईएएएफ ने 2014 में अपनी हाइपरएंड्रोगेनिजम नीति के तहत दुती को निलंबित कर दिया था जिस वजह से उन्हें उस साल के कॉमनवेल्थ गेम्स के भारतीय दल से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद दुती ने आईएएएफ के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट में अपील दायर की और इस मामले में जीत दर्ज करते हुए वापसी की.

दुती चंद के बैन के दौरान बैडमिंटन के महान खिलाड़ी और कोच गोपीचंद ने उनकी मदद की. गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी ने दुती चंद को प्रैक्टिस का मौका दिया और उनका पूरा खर्च उठाया.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story