खेलकूद

पहले ही मैच में रोहित-राहुल की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड, सचिन-सौरव तक पीछे छूटे

Special Coverage News
16 Jun 2019 11:40 AM GMT
पहले ही मैच में रोहित-राहुल की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड, सचिन-सौरव तक पीछे छूटे
x

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सबसे बड़े मुकाबला में रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है जो आज तक सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली तक नहीं कर पाए. शिखर धवन की चोट के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल को ओपनिंग करने को मौका मिला था. और इस जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए 100+ रन जोड़कर रिकॉर्ड पार्टनरशिप की है.

सचिन सौरव की जोड़ी भी नहीं कर पाई ऐसा

वर्ल्ड कप में सचिन-सौरव, सचिन-सहवाग तक की जोड़ी भी ये कारनामा नहीं कर पाई है. रोहित-राहुल का स्टैंड अब ICC ODI विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सर्वोच्च उद्घाटन स्टैंड है, उन्होंने सचिन तेंदुलकर और नवजोत सिद्धू के 1996 में बनाई 90 रनों की पार्टनरशिप को पीछे छोड़ा है पिछले स्टैंड पर जा रहा है.




24 साल बाद वार्नर-फिंच ने बनाई थी शतकीय सझेदारी

ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार ओपनर डेविड वॉर्नर और फिंच की जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय सझेदारी की थी. वर्ल्ड कप में ये 24 साल बाद हुआ था जब किसी ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ 100+ स्कोर किया हो.

सिर्फ 6 बार ओपनर ने बनाए 100+ रन

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज तक सिर्फ 6 बार ऐसा हुआ है जब ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ 100+ की साझेदारी की हो.

132 जी ग्रीनिज - डी हेन्स, ओवल, 1979

115 जी फाउलर - सी तवारे, मैनचेस्टर, 1983

175 * डी हेन्स - बी लारा, एमसीजी, 1992

147 आर स्मिथ - एम एथर्टन, कराची, 1996

146 डी वार्नर - ए फिंच, टैटन, 2019

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story