क्रिकेट

सुपर ओवर में इस तरह जीती टीम इंडिया,सीरीज पर जमाया कब्जा

Sujeet Kumar Gupta
29 Jan 2020 10:38 AM GMT
सुपर ओवर में इस तरह जीती टीम इंडिया,सीरीज पर जमाया कब्जा
x

हैमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे टी-20 ने रोमांच की सारी हदें पार कर दी। भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैैंड को 180 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में न्यूजीलैंड भी 20 ओवर में इतने ही रन बना पाई। आखिरी ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए। छह गेंदों में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 9 रन की जरूरत।

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने बनाए 17 रन।

सुपर ओवर के लिए मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन क्रीज पर आ गए हैं. अटैक पर जसप्रीत बुमराह है.

पहली गेंद पर विलियमसन ने डीप स्‍क्वॉयर लेग की ओर बड़ा शॉट लगाना तो चाहा था, मगर गेंद बाउंड्री पर जाने से पहले ही गिर गई और एक रन से ही संतोष करना पड़ा.

बुमराह ने दूसरी गेंद लो फुल टॉस फेंकी, जिस पर टेलर ने सिंगल लिया.

बुमराह के ओवर की तीसरी गेंद पर विलियमसन ने शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़ा.

विलियमसन के बल्ले से चौथी गेंद पर चौका निकला.

पांचवीं गेंद पर बाइ का एक रन न्यूजीलैंड के खाते में जुड़ा.

सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर गप्टिल ने चौका लगाया और इस तरह से सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए।

भारत को जीत के लिए 18 रन की जरूरत

रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर आ गए हैं. टिम साउदी अटैक पर हैं।

पहली गेंद पर रोहित शर्मा रन आउट होते होते बचे. रोहित ने साउदी की गेंद पर सिंगल लिया और वहीं राहुल ने दूसरे रन के लिए मना किया, मगर इसके बावजूद उन्होंने दूसरा रन लिया और यहां पर कीवी टीम की खराब फील्डिंग ने उन्‍‌हें बचा लिया।

दूसरी गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया।

साउदी के ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल ने स्‍क्वॉयर की ओर चौका जड़ा, बेहतरीन शॉट।

चौथी गेंद पर रोहित ने छक्का जड़ा।

पांचवी बॉल पर रोहित ने छक्का मारा

रोमांचक मुकाबला, रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाकर भारत को सुपर ओवर में जीत दिला दी. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है. न्यूजीलैंड में भारत ने पहली बार टी20 सीरीज जीती है.


Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story