क्रिकेट

जावेद अख्तर ने धोनी से की क्रिकेट से संन्यास न लेने की गुजारिश

Special Coverage News
14 July 2019 3:56 AM GMT
जावेद अख्तर ने धोनी से की क्रिकेट से संन्यास न लेने की गुजारिश
x
धोनी के संन्यास की खबरोंं से सेलेब्रिटीज के साथ फैन्स को भी गहरा झटका लगा है

आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंडिया की हार के बाद से ही भारत के धाकड़ विकेट कीपर और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. धोनी के संन्यास की खबरोंं से सेलेब्रिटीज के साथ फैन्स को भी गहरा झटका लगा है. महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट से संन्यास की खबरों के बीच लता मंगेशकर के बाद अब जावेद अख्तर ने धोनी से संन्यास ना लेने की गुजारिश की है.

हाल ही में जावेद अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. जावेद अख्तर ने लिखा, 'एम एस धोनी मध्य क्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में एक भरोसेमंद प्लेयर हैं. विराट कोहली को इस बात की समझ है कि क्रिकेट को लेकर धोनी की समझ टीम के लिए फायदेमंद है. यह कोई भी देख सकता है कि अभी भी बहुत सारा क्रिकेट धोनी में बाकी है. हम उनके रिटायरमेंट के बारे में बात ही क्यों कर रहे हैं.'



बता दें कि जावेद अख्तर से पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए धोनी से क्रिकेट से रिटायरमेंट ना लेने की अपील की थी. लता मंगेशकर ने ट्विटर पर लिखा था, ''नमस्कार एमएस धोनीजी. आजकल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं. कृपया आप ऐसा मत सोचिए. देश को आपके खेल की जरूरत है और ये मेरी भी गुजारिश है कि रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाइए.''

इसके साथ ही लता जी ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने 1994 में गाया हुआ गाना टीम इंडिया को समर्पित किया था. इस गाने के बोल हैं, 'आकाश के उस पार भी'. लता ने लिखा, ''कल भले ही हम जीत न पाए हों, लेकिन हम हारे नहीं हैं. गुलजार साहब का क्रिकेट के लिए लिखा हुआ ये गीत मैं हमारे टीम को डेडिकेट करती हूं.''

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story