क्रिकेट

INDIA vs ENGLAND 5th Test Live: छक्का मारकर ऋषभ पंत ने लगाया शानदार शतक

Arun Mishra
11 Sep 2018 2:48 PM GMT
INDIA vs ENGLAND 5th Test Live: छक्का मारकर ऋषभ पंत ने लगाया शानदार शतक
x
इंग्लैंड की सरजमीं पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने ऋषभ पंत
लंदन : लोकेश राहुल के करियर के पांचवें शतक की मदद से भारत ने ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को पांच विकेट पर 250 के पार स्कोर पहुंचा लिए हैं। भारत को अभी मैच जीतने के लिए 182 रन और बनाने हैं जबकि उसके पांच विकेट ही शेष हैं। इंग्लैंड ने भारत के सामने 464 रनों का लक्ष्य रखा हुआ है। इन हालात में हार को टालकर मैच ड्रा करा ले जाना भी मायने रखेगा।

इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन 33 रन पर दो विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड 30 रन पर एक विकेट, मोइन अली 47 रन पर एक विकेट और बेन स्टोक्स 29 रन पर एक विकेट प्राप्त कर चुके हैं।

LIVE SCORE UPDATES:

# इंग्लैंड की सरजमीं पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने ऋषभ पंत

शतक के करीब ऋषभ पंत, 70 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 282/5

# भारतीय टीम का स्कोर 250, जीत के लिए अब भी 214 रनों की जरूरत

# ऋषभ पंत ने लगाया अर्द्धशतक, 61 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 236/5

# 58 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 228/5

# 55 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 221/5

# ऋषभ पंत और के एल राहुल के बीच 109 गेंदों पर 100 रनों की साझेदारी पूरी

# के एल राहुल और पंत के बीच अब तक 71 रनों की साझेदारी, 50 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 192/5

# 48 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 182/5

# लंच ब्रेक, भारत का स्कोर 45 ओवर के बाद- 167/5, भारत को जीत के लिए 297 रनों की जरूरत

# के एल राहुल ने लगाया शानदार शतक, टेस्ट क्रिकेट में पांचवां शतक, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा# ऋषभ पंत का शानदार शतक, छक्का मारकर किया 100 पार

Next Story