क्रिकेट

टी-20 : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में 8 साल बाद जीत दर्ज की, विदेश में दूसरी बार 3-0 से सीरीज जीती

Special Coverage News
7 Aug 2019 5:17 AM GMT
टी-20 : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में 8 साल बाद जीत दर्ज की, विदेश में दूसरी बार 3-0 से सीरीज जीती
x
विंडीज में भारत पिछली बार 2011 में टी-20 मैच जीता था

भारत ने गुयाना में मंगलवार को खेले गए तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। विदेशी मैदान पर भारत दूसरी बार सीरीज को 3-0 से जीतने में सफल रहा। साथ ही वह 2011 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज के मैदान पर टी-20 जीता। विंडीज को टीम इंडिया ने लगातार छठे मैच में हराया। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज 8 अगस्त से शुरू होगी।

वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए। भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए। ऋषभ पंत ने नाबाद 65 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 59 रन की पारी खेली। उन्होंने पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की। लोकेश राहुल ने 20 और शिखर धवन ने 3 रन बनाए। मनीष पांडेय 2 रन बनाकर नाबाद रहे। दीपक चाहर को मैन ऑफ द मैच और क्रुणाल पंड्या को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

पंत टी-20 में हाईएस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर

पंत ने 65 रन की पारी के साथ विकेटकीपर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी के हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। धोनी ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 56 रन बनाए थे। धोनी ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में नाबाद 52 रन की पारी खेली थी।

कोहली ने करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। रोहित ने भी 21 अर्धशतक लगाए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 16 बार 50+ स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के ही ब्रैंडन मैकुलम और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 15-15 बार ऐसा किया है।


Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story