क्रिकेट

IPL-2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज, 332 खिलाड़ियों की बोली लगेगी

Special Coverage News
19 Dec 2019 4:05 AM GMT
IPL-2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज, 332 खिलाड़ियों की बोली लगेगी
x
फ्रेंचाइजी आज कुल 332 खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगी?

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के सीजन 2020 के लिए आज खिलाड़ियों की नीलामी (Auction) होगी। जानकारी के मुताबिक फ्रेंचाइजी (Franchises) आज कुल 332 खिलाड़ियों (Players) पर दांव खेलेंगी। इन 332 खिलाड़ियों को 997 खिलाड़ियों में चुना गया है, जिसमें से 186 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 143 विदेशी। वहीं तीन खिलाड़ी असोसिएट सदस्यों के हैं। पहली बार नीलामी (Auction) सुबह की जगह दोपहर 3:30 बजे से होगी।

नीलामी के दौरान 4 टीमें ऐसी हैं, जो 10-10 खिलाड़ी खरीद सकती हैं। सबसे ज्यादा 12 खाली जगह बेंगलुरु के पास हैं। इसमें 6 विदेशी शामिल हैं। इसके बाद दिल्ली में 11 खिलाड़ियों की जगह खाली है। वह 5 विदेशियों को टीम में शामिल कर सकती है। कोलकाता (11), राजस्थान (11), पंजाब (9), हैदराबाद और मुंबई फ्रेंचाइजी में 7-7 जगह खाली हैं।

अगर फ्रेंचाइजियों (Franchises) के पास मौजूद रकम की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स मोटी रकम लेकर नीलामी में जा रही हैं। पंजाब के पास 42.70 करोड़ रुपये हैं जिनको लेकर वो नीलामी में जाएगी। इन पैसों से टीम अपनी खाली नौ जगहों को भरने की कोशिश करेगी। वहीं दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स 35.65 करोड़ की रकम के साथ नीलामी में हिस्सा लेगी और उसका ध्यान 11 खिलाड़ियों को भरने पर होगा। दिल्ली कैपिटल्स के पास 11 खिलाड़ियों की जगह है जिन्हें खरीदने के लिए वह 27.85 करोड़ रुपये लेकर जा रही है। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 12 खिलाड़ियों की खाली जगह लेकर नीलामी में जा रही जिन्हें खरीदने के लिए उसके पास 27.90 करोड़ रुपये हैं।

मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस सात खिलाड़ियों के लिए नीलामी में उतरेगी। उसके पास 13.05 करोड़ रुपये हैं। इसी तरह चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें अपनी टीम में पांच खिलाड़ियों की पूर्ति करनी पर है जिसके लिए उसके पास 14.60 करोड़ रुपये हैं। राजस्थान ने इस साल कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है। यह टीम 11 खिलाड़ियों की पूर्ति के लिए 28.90 करोड़ रुपये लेकर उतरेगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पास 17 करोड़ रुपये हैं जिनसे वो सात खिलाड़ियों को खरीदना चाहेगी।

2 करोड़ के टॉप बेस प्राइस में कोई भी भारतीय नहीं है। वहीं, 1.5 करोड़ के बेस प्राइस में रॉबिन उथप्पा इकलौते भारतीय हैं। 1 करोड़ की लिस्ट में पीयूष चावला, यूसुफ पठान और जयदेव उनादकट शामिल हैं। उनादकट पिछले सीजन में 8.4 करोड़ में बिके थे, तब उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ था।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story