क्रिकेट

#INDvAUS : मेलबर्न में शतक से चूके कोहली, लेकिन रिकॉर्ड्स का लगाया अंबार

Special Coverage News
27 Dec 2018 6:18 AM GMT
#INDvAUS : मेलबर्न में शतक से चूके कोहली, लेकिन रिकॉर्ड्स का लगाया अंबार
x
मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट होने से पहले 82 रनों की बेशकीमती पारी खेल गए.

दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 18 रन से अपना 26वां टेस्ट शतक पूरा नहीं कर पाए. लेकिन, मैदान पर विराट कोहली रन बनाएं और रिकॉर्ड्स नहीं बने, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट होने से पहले 82 रनों की बेशकीमती पारी खेल गए.

साथ ही विराट कोहली ने कई उपलब्धियां भी हासिल कीं. 2018 में कोहली के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में कुल 1322 रन बनाए हैं. विराट कोहली अब विदेशी धरती पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

इस मामले में कोहली ने पूर्व धाकड़ बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने साल 2002 में विदेशी धरती पर 1137 रन बनाए थे. कोहली ने इस साल विदेशी धरती पर 1138 रन बनाकर द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है.

विदेशी धरती पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1138 विराट कोहली (2018)

1137 राहुल द्रविड़ (2002)

1065 मोहिंदर अमरनाथ (1983)

918 सुनील गावस्कर (1971)

30 के साल विराट ने 2018 में घर के बाहर इस कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं. विराट ने इस बार घर विदेशी धरती पर 2098 रन इंटरनेशनल ठोक दिए, जो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैं. विराट से पीछे हाशिम अमला हैं, जिन्होंने साल 2012 में विदेशी धरती पर 1767 रन बनाए थे.

विदेशी धरती पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन (टेस्ट+वनडे+टी-20 इंटरनेशनल) बनाने वाले बल्लेबाज :

2098 रन - विराट कोहली (2018)

1767 रन- हाशिम अमला (2012)

विदेश में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

1212 रन- ग्रीम स्मिथ (2008)

1154 रन- विव रिचर्ड्स (1976)

1138 रन- विराट कोहली (2018)

1137 रन- राहुल द्रविड़ (2002)


Next Story