क्रिकेट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने धोनी को बनाया कप्तान, विराट कोहली-रोहित शर्मा भी शामिल, चुनी दशक की बेस्ट टीम

Arun Mishra
24 Dec 2019 7:05 AM GMT
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने धोनी को बनाया कप्तान, विराट कोहली-रोहित शर्मा भी शामिल, चुनी दशक की बेस्ट टीम
x
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दशक (2010 से 2019) की अपनी बेस्ट वनडे टीम चुनी है?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दशक (2010 से 2019) की अपनी बेस्ट वनडे टीम चुनी है, जिसमें उन्होंने तीन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दशक की अपनी बेस्ट वनडे टीम का कप्तान भारत के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को बनाया है. इसके अलावा इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी चुना गया है.

2010 से 2019 अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर यह वनडे टीम चुनी गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज, नंबर तीन पर विराट कोहली को चुना है.

इस प्लेइंग इलेवन महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान और विकेटकीपर चुना गया है. आपको बता दें कि इस दशक में महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी की दो बड़ी ट्रॉफियों पर कब्जा जमाया है. धोनी की कप्तानी में भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीत चुका है.

इस टीम में तीन भारतीय और दो दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को जगह मिली है. इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं.

टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और हाशिम अमला को दी गई है. विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन और जोस बटलर को तीसरे से छठे स्थान पर रखा गया है. सातवें नंबर पर कप्तान धोनी हैं. गेंदबाजों में अफगानिस्तान के राशिद खान, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस दशक की बेस्ट वनडे टीम: रोहित शर्मा, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), राशिद खान, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा.

धोनी की उपलब्धियां

1 क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011)

1 टी-20 वर्ल्ड कप (2007)

1 चैम्पियंस ट्रॉफी (2013)

3 आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018)

2 चैम्पियंस लीग टी-20 खिताब (2010, 2014)

10,773 वनडे रन+ विकेट के पीछे 444 शिकार

4,876 टेस्ट रन + विकेट के पीछे 294 शिकार

1,617 टी-20 इंटरनेशनल रन + विकेट के पीछे 91 शिकार

वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन -

महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए अब तक 350 वनडे मैचों में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 183 रन रहा. वनडे में धोनी के नाम 1 विकेट है और उनका बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर 1 विकेट रहा है.

टेस्ट मैचों में प्रदर्शन -

महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए अब तक 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 224 रन रहा.

टी-20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन -

महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए अब तक 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 56 रन रहा.

आईपीएल में प्रदर्शन-

महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 190 आईपीएल मैचों में 42.21 की औसत से 4432 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 84 रन रहा.

Tags
Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story