क्रिकेट

INDvsSL: आज 'हिट मैन' रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड्स..रचेंगे इतिहास

Special Coverage News
6 July 2019 5:49 AM GMT
INDvsSL: आज हिट मैन रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड्स..रचेंगे इतिहास
x
एक विश्‍वकप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है.

आईसीसी विश्‍वकप 2019 (ICC World Cup 2019) में आज रोहित शर्मा क्रिकेट के भगवान मास्‍टर ब्‍लॉस्‍टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल थे. उनके रिकॉर्ड पर एक नहीं बल्‍कि 4 बल्‍लेबाजों की नजर है. एक विश्‍वकप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक सचिन तेंदुलकर के नाम है. आज के मैच से पहले तक बांग्लादेश के बल्‍लेबाज शाकिब अल हसन 606 रन बनाकर शीर्ष पर हैं. अगर बांग्‍लादेश सेमीफाइनल तक पहुंचता तो शाकिब यह रिकॉर्ड तोड़ सकते थे.

अब इस रिकॉर्ड के सबसे करीब 4 बल्‍लेबाज हैं. पहला नाम रोहित शर्मा का है जिन्‍होंने 7 पारियों में 90 के औसत से कुल 544 रन बनाए. 144 सर्वाधिक स्कोर रहा. 4 शतक और 1 अर्धशतक लगाया. कुल 53 चौके और 12 छक्के लगाए. रोहित शर्मा को अभी श्रीलंका और इसके बाद सेमीफाइनल भी खेलना है. सचिन के रिकॉर्ड से 129 रन दूर हैं. रोहित के फार्म को देखते हुए इस रिकॉर्ड का बचना मुश्‍किल है.

दूसरा रिकॉर्ड ?

वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने कल सात मैचों में अभी तक 544 रन बना लिए हैं। इसमें उनके रिकॉर्ड चार शतक भी शामिल हैं। अब उन्हें फाइनल से पहले दो और मैच खेलना है। अगर वो एक भी शतक जड़ने में सफल हो गए तो वो एक विश्व कप एक संस्करण में सर्वाधिक चार शतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो फिलहाल संयुक्त रूप में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा और खुद रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। बता दें कि 2015 विश्व कप में संगाकारा ने चार शतक जड़ा था।

तीसरा रिकॉर्ड ?

वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने कल सात मैचों में अभी तक 544 रन बना लिए हैं। इसमें उनके रिकॉर्ड चार शतक भी शामिल हैं। अब उन्हें फाइनल से पहले दो और मैच खेलना है। अगर वो एक भी शतक जड़ने में सफल हो गए तो वो एक विश्व कप एक संस्करण में सर्वाधिक चार शतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो फिलहाल संयुक्त रूप में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा और खुद रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। बता दें कि 2015 विश्व कप में संगाकारा ने चार शतक जड़ा था।

और कौन बल्लेबाज है लाइन में?

दूसरे नंबर पर नाम है ऑस्‍ट्रेलिया के धाकड़ बल्‍लेबाज डेविड वार्नर का. वार्नर 8 मैचों में 516 रन बना चुके हैं और लीग मैचों में ऑस्‍ट्रेलिया का आाखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है. उनका औसत 73.71 और स्ट्राइक रेट 86.57 रहा. डेविड वार्नर 2 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. वॉर्नर के इस स्कोर में 49 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. 166 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा. इसके अलावा टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच चुकी है. ऐसे में वार्नर की एक तूफानी पारी तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तहस-नहस कर सकती है.

तीसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान एरोन फिंच हैं जो अपने बल्‍ले से अब तक टूर्नामेंट में रनों की बारिश कर रह रहे हैं. फिंच 8 मैचों में 504 रन बना चुके हैं और अभी उनको कम से कम 2 मैच खेलने हैं. उनके फार्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि तेंदुलकर का रिकॉर्ड सुरक्षित नहीं है.

चौथे नंबर पर हैं इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज जो रूट. जो रूट ने 9 मैचों में कुल 500 रन बना चुके हैं और उनकी टीम सेमीफाइनल होते हुए फाइनल तक पहुंचती है तो शायद ये इंग्‍लिश बल्‍लेबाज तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दे.

विश्‍व कप में तेंदुलकर का बोलता रहा है बल्‍ला

सचिन तेंदुलकर ने 1996 के विश्‍व कप में 523 रन बनाए थे. वह टॉप स्‍कोरर रहे. सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल थे. 2011 में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भी उनका बल्ला खूब चला. 2011 में खेले गए 9 मैचों में 53.56 की औसत से उन्होंने टीम को 482 रनों का योगदान दिया. 2011 में टीम चैम्पियन जरूर बनी थी, लेकिन सचिन सिर्फ 18 रन के अंतर से टॉप स्कोरर बनने से रह गए थे. उस सीजन में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान 9 मैच में 500 रन बनाकर टॉप स्कोरर बने थे. सचिन 9 मैच में 53.55 के औसत से 482 रन ही बना पाए थे. सचिन और दिलशान दोनों ने 2-2 शतक लगाए थे.




Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story