क्रिकेट

टी-20 : टीम इंडिया के नंबर-4 पर बल्लेबाजी को लेकर खड़ा हुआ बखेड़ा, दो प्लेयर मैदान के तरफ किये थे रुख

Sujeet Kumar Gupta
23 Sep 2019 4:59 AM GMT
टी-20 : टीम इंडिया के नंबर-4 पर बल्लेबाजी को लेकर खड़ा हुआ बखेड़ा, दो प्लेयर मैदान के तरफ किये थे रुख
x

दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरा मैच भारत ने सात विकेट से जीता था।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 134 रनों का स्कोर बनाया, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 19 गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत से मिले 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को डी कॉक और रीजा हैंड्रिक्स (28) ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 76 जोड़कर शानदार शुरूआत दी।

इस मैच के दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया, जब चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों उठ खड़े हुए. दरअसल, दूसरे विकेट के रूप में शिखर धवन आउट हुए. विराट कोहली खुद एक छोर पर बल्‍लेबाजी कर रहे थे. बीते कुछ मैचों से ऋषभ पंत नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन बेंगलुरु में अय्यर भी इसी पोजिशन पर उतरने के लिए तैयार हो गए थे.

आखिरकार विराट कोहली को मैच के बाद सफाई देनी पड़ी. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, 'उस वक्‍त गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ. टीम मैनेजमेंट और दोनों खिलाड़ियों के बीच गलतफहमी के कारण दोनों बल्‍लेबाज मैदान पर आने लगे थे, जिसके बाद मैंने इस गलतफहमी को दूर किया.'

विराट ने कहा, 'दरअसल, बल्‍लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से दोनों (पंत-अय्यर) की बात हुई थी. हमने निर्णय लिया था कि किस परिस्थिति में कौन सा बल्‍लेबाज पहले उतरेगा. सबसे मजेदार यह है कि दोनों ही बल्‍लेबाज नंबर-4 पर खेलने के लिए आना चाहते थे.'

कप्‍तान ने कहा, ' इस मैच के लिए हमारी रणनीति कुछ इस तरह की थी. हमने फैसला किया था कि अगर 10 ओवर हो चुके होंगे तो ऋषभ पंत बल्‍लेबाजी के लिए उतरेंगे. इससे पहले विकेट गिरा, तो अय्यर बल्‍लेबाजी के लिए आएंगे. लेकिन दोनों खिलाड़ी कन्फ्यूज हो गए और समझ नहीं पाए कि किसे पहले उतरना है.'

शिखर धवन आठवें ओवर में आउट हुए थे. ऐसे में विराट के प्लान के मुताबिक श्रेयस अय्यर को बल्‍लेबाजी के लिए आना चाहिए था, लेकिन पंत को उतारा गया. गौरतलब है कि ऋषभ पंत नंबर-4 पर बार-बार असफल हो रहे हैं, ऐसे में अय्यर को नंबर चार पर उतारे जाने की मांग उठने लगी है.

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story