क्रिकेट

कोहली का कहर, 42 शतक जड़कर तोड़ा सचिन का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Special Coverage News
12 Aug 2019 4:26 AM GMT
कोहली का कहर, 42 शतक जड़कर तोड़ा सचिन का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
x
42 वनडे इंटरनेशनल शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 30 साल के कोहली ने 238 वनडे की 229 पारियां खेली हैं,

वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ दिया. विराट कोहली ने कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 42वां शतक ठोक दिया.

यह मौजूदा वनडे सीरीज में कोहली का पहला शतक है. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट ने अपना शतक 112 गेंदों में पूरा किया. इस मैच में कोहली ने 120 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया. विराट कोहली ने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे कम पारियों में 42 वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

42 वनडे इंटरनेशनल शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 30 साल के कोहली ने 238 वनडे की 229 पारियां खेली हैं, जबकि भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान 406वीं वनडे इंटरनेशनल पारी में 42 शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था.

सचिन ने 2 मार्च 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अपना 42वां वनडे इंटरनेशनल शतक ठोका था, उस समय उनकी उम्र करीब 35 साल थी. ओवरऑल वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर आते हैं.





सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल शतक

49 सचिन तेंदुलकर

42 विराट कोहली

30 रिकी पोंटिंग

28 सनथ जयसूर्या

27 हाशिम अमला/रोहित शर्मा

इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर आते हैं. इस लिस्ट में 100 इंटरनेशनल शतकों के साथ पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मजबूती से टॉप पर बने हुए हैं. सचिन के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 71 इंटरनेशनल शतकों के साथ दूसरे नंबर पर आते हैं. विराट कोहली के अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 67 शतक हो गए हैं. पोंटिंग के 71 इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से कोहली अब सिर्फ 5 शतक ही दूर हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

100 सचिन तेंदुलकर (भारत)

71 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

67 विराट कोहली (भारत)

63 कुमार संगकारा (श्रीलंका)

62 जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)

फिलहाल विराट के नाम 238 वनडे की 229 पारियों में 59.72 की औसत से 11406 रनों का रिकॉर्ड दर्ज है. जिसमें उन्होंने 42 शतक और 54 अर्धशतक लगाए हैं.

विराट कोहली अब वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आठवें नंबर पर आ गए हैं. कोहली ने अपने हमवतन और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के वनडे रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

18426 सचिन तेंदुलकर

14234 कुमार संगकारा

13704 रिकी पोंटिंग

13430 सनथ जयसूर्या

12650 महिला जयवर्धने

11739 इंजमाम उल हक

11579 जैक कैलिस

11365* विराट कोहली

11363 सौरव गांगुली

विराट कोहली का यह वेस्टइंडीज के खिलाफ आठवां वनडे शतक है. कोहली वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मामले में वह साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स से आगे हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक

8 - विराट कोहली (34 पारी)

5 - हाशिम अमला (16 पारी)

5 - एबी डिविलियर्स (22 पारी)

5 - हर्षल गिब्स (29 पारी)

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story