क्रिकेट

मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर हुआ पूर्व पाक क्रिकेटर वसीम अकरम का अपमान, ये थी वजह

Special Coverage News
23 July 2019 1:13 PM GMT
मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर हुआ पूर्व पाक क्रिकेटर वसीम अकरम का अपमान, ये थी वजह
x
अपनी लहराती गेंदों से बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है.

अपनी लहराती गेंदों से बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है.

वसीम अकरम को एयरपोर्ट पर शर्मिंदा होना पड़ा. वसीम अकरम ने ट्वीट करते हुए कहा कि मंगलवार को मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर हुए बर्ताव से बहुत निराश हूं, मैं अपने इंसुलिन के साथ दुनिया भर में यात्रा करता हूं, लेकिन मुझे कभी भी इतना शर्मिंदा नहीं होना पड़ा.

अकरम कहा कि एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने उनकी इंसुलिन दवाओं की सही तरह से देखभाल नहीं की. मरीजों को इंसुलिन को कोल्ड केस में ले जाना होता है लेकिन उन्हें इसे निकालकर प्लास्टिक बैग में रखने के लिए कहा गया.

अकरम ने बताया कि इसके अलावा उनसे कठोरता के साथ पूछताछ की गई. मुझसे काफी बेरुखी से बात की गई और सार्वजनिक रूप से इंसुलिन को इसके कोल्ड केस से निकालकर प्लास्टिक बैग में रखा गया.


53 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 1984 में वनडे मुकाबलों से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने अपना पहला मुकाबला 23 नवंबर 1984 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था और अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला उन्होंने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था.

अकरम ने 356 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 23.53 के औसत से 502 विकेट झटके है, वहीं 104 टेस्ट मैच में 23.62 के औसत से 414 विकेट झटके हैं.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story